मुजफ्फरनगर
*थाना फुगाना पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के 17 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 85 लीटर अवैध शराब का किया गया निस्तारण*
*थाना फुगाना पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के 17 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 85 लीटर अवैध शराब का किया गया निस्तारण*

जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे लम्बित माल निस्तारण अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्तप्रसाद उपाध्याय तथा थानाध्यक्ष फुगाना गजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.09.2024 को थाना फुगाना पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आबकारी अधिनियम के 17 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 85 लीटर अवैध शराब का गड्ढ़ा खुदवाकर, दबाकर निस्तारण कराया गया।
*निस्तारित माल का विवरण-*
✅ कुल 85 लीटर अवैध शराब (17 अभियोगों से सम्बन्धित)
*उपस्थित अधिकारीगण-*
*1.* क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्तप्रसाद उपाध्याय
*2.* थानाध्यक्ष फुगाना गजेन्द्र सिंह
*3.* है0मौ0 थाना फुगाना विनोद कुमार
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*