जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा शादी/पार्टियों में पर्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। कब्जे से चोरी किए गए 5200/रूपये, कागजात व अवैध शस्त्र बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा शादी/पार्टियों में पर्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। कब्जे से चोरी किए गए 5200/रूपये, कागजात व अवैध शस्त्र बरामद

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नईमण्डी श्री हिमांशु गौरव कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.02.2023 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा शादी/पार्टियों में शामिल होकर लोगों के पर्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को पचेण्डा पुल हाईवे से आगे मुस्तफाबाद कट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 5200/रूपये, 02 तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 नाजायज चाकू, ड्राईविंग लाईसेंस व आधार कार्ड बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 06.02.2023 को वादी कन्हैया पुत्र किरण पाल निवासी धन्धेडा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नईमण्डी पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 27.01.2023 को अज्ञात चोरों द्वारा बिलासपुर में शादी कार्यक्रम के दौरान वादी का पर्स (जिसमें 22 हजार रूपये व कागजात थे) चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 18.02.2023 को घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* जीशान पुत्र अहसान निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* नौशाद पुत्र भूरा निवासी नाज कालोनी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* सुहैल उर्फ चैकड पुत्र नसीम निवासी मौहल्ला लददावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरणः-*
*1.* 5200/रूपये नगद। (मु0अ0सं0 56/23 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित)
*2.* 02 तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
*3.* 01 नाजायज चाकू।
*4.* 01 ड्राईविंग लाईसेंस व 01 आधार कार्ड।(वादी से सम्बन्धित)
*अभियुक्त जीशान उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 85/20 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 357/20 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 536/21 धारा 398,401 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 537/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 56/23 धारा 379,411 भादवि थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 77/23 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*अभियुक्त नौशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 1120/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 56/23 धारा 379,411 भादवि थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 77/23 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*अभियुक्त सुहैल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 56/23 धारा 379,411 भादवि थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 77/23 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री बिजेन्द्र सिंह रावत थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री जोगेन्द्र पाल सिंह थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 52 जयवीर थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1695 राहुल थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1707 अजय थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1320 प्रिन्स थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 890 धीरेन्द्र थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*