उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराजनीति

टैक्स बार संघ मुजफ्फरनगर चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता शलभ कौशिक अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में

टैक्स बार संघ मुजफ्फरनगर चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता शलभ कौशिक अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में


बार कांउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बार संघो के चुनाव अब दिसम्बर माह में हुआ करेंगे। टैक्स बार एसोसियेशन (रजि०) मुजफ्फरनगर ने अपने संघ की चुनाव की प्रक्रिया को घोषित कर दिया है जिसमें चुनाव अधिकारी आर०के० शर्मा एडवोकेट को बनाया गया है। टैक्स बार एसो० में चुनावी प्रक्रिया बार काउंसिल ऑफ यू०पी० के गाईड लाईन्स के अनुसार ही कराई जाती है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वो ही उम्मीदवार नामांकन कर सकता है जो कम से कम 25 वर्षों से लगातार प्रैक्टिस कर रहा हो। आज वरिष्ठ अधिवक्ता शलभ कौशिक ने संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओ व संघ के साथी अधिवक्ताओं को साथ लेकर पूरी दमदारी से अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। शलभ कौशिक सुप्रीम कोर्ट बार एसो0 के सदस्य भी है। आज उनके साथ उनकी पूरी टीम ने सभी पदो के लिए अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथि 2 दिसम्बर 2021 है अब देखना यह है कि अंतिम तिथि तक कितने ओर नामांकन चुनाव अधिकारी के पास आते है। वैसे जितनी संख्या बल के साथ शलभ कौशिक ओर उनकी पूरी टीम ने नामांकन दाखिल किया है उसके अनुसार वे बहुत स्थिति में दिखाई दे रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ • अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह, रोहताश कर्णवाल, वी०आर० चाधवा, सलिल वत्स, ब्रजमोहन, मुकेश ढींगरा, नमन मिततल, नवनीत गर्ग, असगर मेहंदी, रमेश चन्द्र मिश्रा, हरिश अरोरा, मनीश गुप्ता, नवीन गोयल, नीरज पाल, अभिलाष गुप्ता, शहजाद आलम, रवि शंकर अग्रवाल, राजिव गुप्ता, नीधिश गुप्ता, जसविन्दर सिंह, अमित वर्मा, नीतिन जैन, हर्षित गर्ग, प्रविण गुप्ता, महेश शर्मा, दीपक कुमार, दीवाकर कपिल, फैयाज अहमद, विजेन्दर पाल, विकास वत्स आदि काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!