मुजफ्फरनगर की ग्राम कुकड़ा में तालाब पर हुए अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर, लगभग 18 करोड कीमत की संपत्ति कराई मुक्त*
मुजफ्फरनगर की ग्राम कुकड़ा में तालाब पर हुए अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर, लगभग 18 करोड कीमत की संपत्ति कराई मुक्त*

*
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के होने के बाद से ही शासन का अतिक्रमण हटाने का कार्य प्राथमिकता पर है जिसमें भू माफियाओं द्वारा संपत्तियों पर अवेध कब्जे हो या बदमाशों और माफियाओं द्वारा अवैध संपत्ति अर्जित कर जमीने और कामपलेक्स खड़े करने का मामला हो वही शहरों और गांवों में भी लोगों द्वारा सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर भी शासन गंभीर है उसी क्रम में पूरे प्रदेश में प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सभी जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए जो सरकारी हो या माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे किए हो उसी क्रम में मुजफ्फरनगर में तालाब पर अवैध रूप से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर तलाब को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, मुजफ्फरनगर क्षेत्र के ग्राम कुकड़ा में यह कार्यवाही की गई उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा ने कूकड़ा गांव में 36 बीघे के तालाब से अतिक्रमण हटवाने का कार्य कराया
जिसमे तीन जेसीबी और 10 ट्रैक्टरों के साथ जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया, बताया गया है कि जिस भूमि को जिला प्रशासन ने मुक्त कराया है उसकी कीमत लगभग 18 करोड रुपए है, प्रशासन ने स्पष्ट बता दिया है कि इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी