मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने की जनता से अपील
मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने की जनता से अपील

अपील
मुज़फ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यापारी एवं जनपद वासियों से अपील की है कि देश में कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता ज़ा रहा है, इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।
पिछ्ली बार की तुलना में इस बार कोरोना संक्रमण के फैलने की स्पीड बहुत ज्यादा है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य सहारों में काफ़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाये जा रहे हैं।और अपने जनपद मुज़फ्फरनगर में प्रत्येक दिन सैंकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीज पाये जा रहे हैं, जो बेहद ही चिंता का विषय है।
इस समय दवा बाजार जिला परिषद एवं अग्रवाल मार्केट के कुछ दवा व्यपारी भी कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ गए हैं, जो अत्यन्त चिन्ता का विषय है।
अध्यक्ष सुभाष चौहान ने नगर के प्रसिद्ध ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डॉ आर बी सिंह से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों पर विस्तार से बात की जिसमें डॉ आर बी सिंह ने बताया कि लोगों को समझना होगा कि संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सभी को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की शारिरिक दूरी का पालन करते हुए चेहरों पर मास्क लगाकर रखना होगा, साथ ही साबुन से बार- बार हाथ धोने होंगे।डॉ आर बी सिंह ने बताया कि टीका लगवाने के बावजूद भी सतर्कता बरतनी होगी।टीका आपको Covid-19 से लडने की क्षमता देता है ना कि संक्रमण से रोकता है।टीका लगवाने के बाद भी यदि आप संक्रमित होते हैं तो आप दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं।।
अध्यक्ष सुभाष चौहान शासन एवं प्रशासन से भी माँग करते हैं कि वह ज़िला परिषद एवं अग्रवाल मार्केट में स्वच्छता, सेनेटाइज़ेशन एवं फागिंग की समुचित व्यवस्था करें क्योंकि इन दोनों ही दवा बाजार में जनपद से बाहर के काफी दवा वयापारी प्रतिदिन दवाई खरीदने के लिए आते हैं जिससे संक्रमण का खतरा रहता है इसलिए इन व्यवस्थाओ को शासन प्रशासन करें जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सुभाष चौहान ने शासन- प्रशासन से मांग की कि दवा व्यापार से जुड़े 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को भी यह टीका लगवाने की छूट दी जाय।