*मुजफ्फरनगर – भारत विकास परिषद शक्ति परिवार द्वारा बच्चों के लिए लगाया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर*
*मुजफ्फरनगर - भारत विकास परिषद शक्ति परिवार द्वारा बच्चों के लिए लगाया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर*

भारत विकास परिषद *शक्ति* परिवार
आज भारत विकास परिषद शक्ति शाखा के सौजन्य से *किड्स डेन प्ले स्कूल* गांधी नगर मुजफ्फरनगर मे निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अनुभवी नेत्र चिकित्सक डाक्टर विक्रांत वशिष्ठ एवम उनके सहायक ने लगभग 115 बच्चे एवम स्कूल स्टाप तथा आये हुए सभी अभिवाको का नेत्र परीक्षण किया तथा सभी बच्चो के अविभावको को आंखो के लिए पोषक तत्वो से युक्त भोजन देने की सलाह दी डाक्टर विक्रांत वशिष्ठ जी का शाखा अध्यक्ष निर्वेश हुडडा जी ने अंग वस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के आयोजक अमित सिंगल जी एवम अराधना सिंगल जी रहे । उनको भी अंग वस्त्र पहनाकर शाखा कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सार्थक शर्मा ( संस्कार सयोजक)जी , सचिव राजीव मित्तल , राहुल अरोरा अमित सिंगल ( सम्पर्क सयोजक) एवम अराधना सिंगल , अध्यक्ष निर्वेश हुड्डा जी , कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । डाक्टर विक्रांत वशिष्ठ ने बच्चो को मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करने से मना किया ।ओर अच्छे स्वास्थ्य के लिए लिए आवश्यक बाते बताई ।
निर्वेश हुड्डा अध्यक्ष
राजीव मित्तल सचिव
संजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष
रीत गर्ग महिला सह भागिता