उत्तर प्रदेशराज्य
चुनावी हलचल: बंगाल में मिथुन का रोड शो, चेन्नई में राहुल बोले- मुझे ऐसा भारत नहीं चाहिए
चुनावी हलचल: बंगाल में मिथुन का रोड शो, चेन्नई में राहुल बोले- मुझे ऐसा भारत नहीं चाहिए

Vidhan Sabha Chunav 2021 Live: बंगाल और असम में शनिवार को पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। बंगाल में पांच जिलों की 30 सीटों पर 79.79 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, असम में पहले चरण में कुल 76.92 फीसदी वोटिंग हुई। बता दें कि बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने वाले हैं। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे। वहीं, असम में दूसरे चरण की वोटिंग छह अप्रैल को होगी। पांचों राज्यों से संबंधित चुनावी अपडेट्स…12:57 PM, 28-Mar-2021 तमिलनाडु: मेलूर विधायक और एआईएडीएमके उम्मीदवार पर मामला दर्ज तमिलनाडु: मेलूर विधायक और एआईएडीएमके उम्मीदवार पेरियापुल्ला सेल्वम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।हाई स्कूल के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देंगे।