राज्य

सोनू की मम्मी पैसे जमा कराने पहुंची बैंक, पर्ची में भरी ऐसी डिटेल , सोशल मीडिया पर हुई वायरल

सोनू की मम्मी पैसे जमा कराने पहुंची बैंक, पर्ची में भरी ऐसी डिटेल , सोशल मीडिया पर हुई वायरल

सोशल मीडिया पर इस वक्त सोनू की मम्मी जमकर वायरल हो रही है साथ ही बैंक की जमा की गई उनकी पर्ची भी जोर शोर से वायरल हो रही है, जिसकी एक-एक डिटेल ऐसी है कि देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे. सोचिए बैंक मैनेजर ने इसे कैसे बर्दाश्त किया होगा.

कोर्ट कचेहरी और बैंक का काम कई बार लोगों को ठीक से समझ में ही नहीं आता है. खासतौर पर जो लोग कम पढ़े-लिखे होते हैं, वो समझ ही नहीं पाते हैं कि उन्हें कहां और क्या लिखना है. ऐसे में कई बार वे कुछ ऐसा लिख जाते हैं, जिसे देखकर अनायास ही हंसी आ जाती है. एक ऐसी ही जमा पर्ची इस वक्त वायरल हो रही है, जिसमें एक-दो गलतियां नहीं है बल्कि पूरी पर्ची ही अजीब है.

सोशल मीडिया पर इस वक्त बैंक की एक जमा पर्ची वायरल हो रही है, जिसकी एक-एक डिटेल ऐसी है कि देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे. सोचिए बैंक मैनेजर ने इसे कैसे बर्दाश्त किया होगा. पर्ची में बाकी चीज़ें छोड़िए तारीख तक गलत लिखी हुई है, इस वजह से न्यूज18 हिंदी इसके सही होने का दावा नहीं करता. हो सकता है कि वायरल होने के उद्देश्य से खुद ही किसी ने ऐसी पर्ची भर दी हो.

सोनू की मम्मी ने भरी पर्ची
वायरल हो रही जमा पर्ची में नाम की जगह लिखा हुआ है – सोनू की मम्मी. चेक या नकद के विवरण की जगह उन्होंने लिखा है – ‘मोनू की पढ़ाई के लिए पैसा जमा करना है.’ जहां रुपये शब्दों में लिखने हैं, वहां उन्होंने अंकों में 22000 रुपये लिखे हैं, लेकिन जहां राशि लिखी हई है, वहां पैसे के बजाय लिखा गया है – कन्या. इतना ही नहीं नीचे योग यानि टोटल की जगह लिखा गया है – ‘राजयोग’. मामला यहीं खत्म नहीं होता, दिनांक यानि डेट की जगह पर पर्ची में 30-2-2025 लिखा है. अब भला कौन से फरवरी महीने में 30 दिन होते हैं?

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!