*मुजफ्फरनगर – नीरज कराटे क्लासेस में छात्रों को सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया*
*मुजफ्फरनगर - नीरज कराटे क्लासेस में छात्रों को सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया*

*अवध बिहार में संचालित नीरज कराटे क्लासेस में सोतोकान कराटे बैल्ट टेक्स एग्जामिनेशन 2024 का आयोजन हुआ जिसमें साकेत से सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य भुजेंद्र सिंह ओर आर्य अकादमी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुघोष आर्य सेंसेई नीरज सैनी ने दीप प्रज्वलित कर बैल्ट टेस्ट का शुभारंभ किया, कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैम्प में लगभग 30 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें येलो बैल्ट में हर्ष पल , समर्थ पल , पारस चौधरी, सक्षम गोयल, ऑरेंज बैल्ट में अक्षत राठौर, प्रियांश चौधरी, श्रीयुक्त, विधान गुप्ता, आरव ठाकुर , प्रणव चौधरी , ग्रीन बैल्ट में शुभ बालियान, कबीर, देव तोमर ,सरस तोमर, दिशा सैनी, नैतिक वर्मा , माधव , नींव शर्मा, ओर ब्ल्यू बैल्ट में वैभव , ओर पर्पल बैल्ट में अक्षत सैनी , निधि राठी, ओर ब्राउन बैल्ट में अर्णव राजवंशी, आरव शर्मा आदि छात्र उपस्थित रहे, सभी बच्चों को जापान की अद्भुत टैक्निक के साथ-साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि मुश्किल आने पर अपनी आत्मरक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से मजबूत भी रह सकें, ओर इसी दौरान सभी छात्रों ने कलर बैल्ट टेक्स में भी सभी छात्रों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया , इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भुजेंद्र सिंह ओर सुघोष आर्य ने बताया कि आज के समय में पढ़ाई के साथ -साथ बच्चों खेल में भी महारत हासिल कर रहे हैं इस लिए हमें आपने सभी बच्चों को उनकी रूचि अनुसार खेल में भी प्रतिभाग कराना चाहिए शेखर ,सत्यम आदि छात्रों को ट्राफी ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करके हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करी, इस मौके पर सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।*