*सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह की गरिमामय उपस्थिति में सहकारिता अभियान में नए सदस्य बनाने हेतु लालू खेड़ी में किया बैठक का आयोजन*
*सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह की गरिमामय उपस्थिति में सहकारिता अभियान में नए सदस्य बनाने हेतु लालू खेड़ी में किया बैठक का आयोजन*

एम पैक्स सदस्यता महा अभियान 2025 के लिए शाखा लालू खेड़ी से सम्बद्ध बी पैक्स लालू खेड़ी,बी पैक्स सोहजनी जाटान एवं बी पैक्स सोंटा के द्वारा एक सफल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया इस अभियान में मुख्य अतिथि बैंक के सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह का स्वागत बैंक के संचालक इंद्रपाल सिंह द्वारा किया गया एवं शाखा लालू खेड़ी के शाखा प्रबंधक डा अनुराग सक्सेना द्वारा भी बूके देकर स्वागत किया गया सभापति के द्वारा ग्रामीणों से अभियान का हिस्सा बनने की अपील की गई साथ ही यह अभियान सहकारिता का है जिसमें किसानों का हित निहित है इस कारण अधिक से अधिक लोगों को पैक्स की सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए जिससे किसानों को ऋण, उर्वरक, बीज के लिए कहीं दूर न जाना पड़े और समय पर मिल सके।
इस कार्यक्रम में अलीपुर कला, सालाखेड़ी, अटाली ,लालू खेड़ी, मोहम्मदपुर मॉडर्न ,चरोली , सोहजनी जाटान, बुढीना कला, सोंटा , बुटराडा ,बनती खेड़ा , खानपुर व अन्य गांवो के सैकड़ों किसानो के अलावा उक्त समस्त गांवो के ग्राम प्रधान व उपरोक्त तीनों समितियों के सचिव देवेंद्र , नरेंद्र शर्मा व सारिका एवं समिति व बैंक कर्मचारीयों ने प्रतिभाग किया सभी किसान भाइयों ने आश्वस्त किया कि सहकारिता के सदस्यता अभियान में अपना भरपूर योगदान देंगे।