मुजफ्फरनगर

*लायंस क्लब मुजफ्फरनगर चेतना द्वारा कावड़ सेवा शिविर में की गई कावड़ियों की सेवा*

*लायंस क्लब मुजफ्फरनगर चेतना द्वारा कावड़ सेवा शिविर में की गई कावड़ियों की सेवा*

लायंस क्लब मुज़फ़्फ़रनगर चेतना द्वारा श्रावण मास में दिनाँक 30-7-24 दिन मंगलवार को सनातन धर्मसभा में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भोलो को बिस्किट एवं ड्राइफ्रूट व केसर युक्त गरम दूध का वितरण किया गया इस सेवा कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन अतुल ऐरन व ज़ोन चेयरपर्सन लायन डा. विवेक कुमार का सानिध्य प्राप्त हुआ क्लब के सर्विस चेयरमैन लायन विपिन महेश्वरी व लायन राम अवतार गोयल उपस्थित रहे चेतना क्लब के अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल ने पटका पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में सचिव लायन राजीव कुमार गर्ग , कोषाध्यक्ष लायन मनमोहन भरतिया एवं क्लब के अन्य लायन साथीगण ई. रजत गुप्ता, ओ डी शर्मा, अतुल गुप्ता, राजीव अग्रवाल, जगरोशन गोयल, अनिल गर्ग, अमित अग्रवाल, संजय महेश्वरी, वी के जैन, हिमांशु महेश्वरी, नितिन गुप्ता, सी ए संजय बंसल,गौरव नरूला , कपिल चौधरी एवम् अनेक लायनेडस का भी इस सेवार्थ कार्य में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

IMG-20240214-WA0009
IMG-20240214-WA0010
IMG-20240214-WA0008

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!