
जिलाधिकारी महोदय ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय‚ ग्राम तिगाई‚ ब्लाक खतौली में सर्वाइकल कैंसर रोधी टीकाकरण का फीता काटकर शुभारंभ किया गया
मुजफ्फरनगर 19 दिसंबर* *2022**आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ग्राम तिगाई ब्लाक खतौली में सर्वाइकल कैंसर रोधी टीकाकरण का शुभारंभ माननीय जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह जी के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने स्वयं छात्राओं को प्रेरित किया व जिस प्रकार से त्रिवेणी शुगर मिल खतौली द्वारा १०० छात्राओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध करायी है उसी प्रकार अन्य स्वंय सेवी संगठनों से समाज में वैक्सीन की जागरूकता व टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु अपील की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि ९ से १४ वर्ष की किशोरियों को टीकाकरण कराया गया है तथा इस टीके से भविष्य में सर्वाइकल कैंसर की संभावना क्षीण हो जाती है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री जीत सिंह राय, क्षेत्राधिकारी पुलिस श्री राकेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल,त्रिवेणी शुगर मिल खतौली जी.एम. डॉ अशोक ,डॉ वेद भूषण, देवेन्द्र लोहित, अरुण धनकड़, समता, रश्मि आदि उपस्थित रहे।