*बदल गयी थी कांवड, पुलिस द्वारा तलाश कर कांवड़ को दिलवाते हुए सकुशल गंतव्य के लिए किया रवाना, शिव भक्त श्रद्धालुओं ने मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्था की तारीफ की*
*बदल गयी थी कांवड, पुलिस द्वारा तलाश कर कांवड़ को दिलवाते हुए सकुशल गंतव्य के लिए किया रवाना, शिव भक्त श्रद्धालुओं ने मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्था की तारीफ की*

कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा शिव भक्त श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। आज दिनांक 12.07.2025 को प्रातः 6.30 बजे थाना भोपा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भोपा नहर पुल कांवड शिविर के पास शव भक्त श्रद्धालु कृष्ण सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी रोहतडिया जिला दोसा राजस्थान की कावड़ भूलवश शिव भक्त श्रद्धालु राहुल पुत्र राजेश निवासी मौजपुर लक्ष्मणपुर अलवर राजस्थान से बदल गयी है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल पहुंची तथा तलाश कराकर दोनों शिव भक्त श्रद्धालुओं की कांवड को वापस कराते हुए सकुशल गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही से शिव भक्त श्रद्धालु काफी प्रसन्न हुए तथा पुलिस व्यवस्था की तारीफ करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*