अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

*मुजफ्फरनगर – द्वारका सिटी में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी का नई मंडी पुलिस ने शानदार खुलासा करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*मुजफ्फरनगर - द्वारका सिटी में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी का नई मंडी पुलिस ने शानदार खुलासा करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*सराहनीय कार्य*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक 12.07.2025*

▪️ *गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 1,10,000/- रूपये, 01 आधार कार्ड(वादी का), 01 जोडी पाजेब सफेद धातु, 01 पर्स तथा 01 बिना नम्बर प्लेट स्कूटी बरामद।*

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, थाना प्रभारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 03.07.2025 को वादी अमित वत्स पुत्र गणेशीलाल
निवासी द्वारिका सिटी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित देकर अवगत कराया कि अज्ञात द्वारा वादी के मकान व अलमारी का ताला तोडकर नगदी व आभूषण आदि चोरी करने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 329/25 धारा 305/331(3) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 11.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर रेलवे अण्डरपास से हाईवे की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 1,10,000/- रूपये, 01 आधार कार्ड(वादी का), 01 जोडी पाजेब सफेद धातु, 01 पर्स तथा 01 बिना नम्बर प्लेट स्कूटी बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* दानिश पुत्र असगर निवासी ऊँचा कोट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 35 वर्ष

*वांछित अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* अफजाल पुत्र इकराम कुरैशी निवासी फरूखनगर थाना टीला मोड, गाजियाबाद।

*बरामदगी का विवरण-*
✅ चोरी किये गये 1,10,000/- रूपये नगद
✅ 01 आधार कार्ड वादी का
✅ 01 जोडी पाजेब सफेद धातु
✅ 01 पर्स
✅ 01 बिना नम्बर प्लेट स्कूटी(घटना में प्रयुक्त)

*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त दानिश उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि मेने अपने साथी अफजाल पुत्र इकराम कुरैशी निवासी फरूखनगर थाना टीला मोड, गाजियाबाद के साथ द्वारिकासिटी में एक बन्द पडे मकान से नकदी व जेवरात चोरी किये गये थे मेरे पास से जो नगदी व आभूषण आदि बरामद हुए है वह मेरे हिस्से में आये थे बाकि मेरे साथी अफजाल उपरोक्त के पास है। आज में पुनः किसी घटना को अंजाम देने हेतु रैकी करने के लिये आया था कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।

*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 दिनेश कौशिक थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 अनिल कुमार तोमर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1489 मुनेश कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 963 हिमांशु कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2076 विश्वेन्द्र कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2139 चन्द्रभान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 667 रोहित कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!