उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगरराज्यसामाजिक

*थाना तितावी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी करने वाला 1 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार*

*थाना तितावी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी करने वाला 1 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार*


अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना व थानाध्यक्ष तितावी एवं एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में थाना तितावी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 26.06.2025 को थाना तितावी व एसओजी की संयुक्त टीम पानीपत-खटीमा मार्ग पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान धौलड़ा फ्लाईओवर से पहले रैस्ट एरिया के पास एक संदिग्ध कार खड़ी दिखाई दी । पुलिस टीम द्वारा कार में सवार व्यक्ति व कार की तलाशी ली तो कार में विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी मोबाइल टावर में प्रयोग किये जाने वाले 15 बीबीयू व 01 आरआरयू यूनिट मिली। पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना तितावी पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. शाहनवाज पुत्र शमशुद्दीन निवासी एस-253 गुल्लक वाली गली मालवीय नगर कार्नर वाली मार्केट थाना मालवीय नगर नई दिल्ली। (उम्र लगभग 32 वर्ष)

*वांछित/फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. शाहनवाज उर्फ सोनू पुत्र जफर निवासी गीतापुरी भूड़ थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगीः*
 15 बीबीयू यूनिट
 01 आरआरयू यूनिट (मु0अ0सं0-98/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर से सम्बन्धित)
 01 वैगनआर कार DL 6CN 0301 (चोरी की घटना में प्रयुक्त)

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
1. मु0अ0सं0- 161/2025 धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शाहनवाज उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने का कार्य किया जता है तथा चोरी किए गये कीमती उपकरणों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। मेरे पास से बरामद बीबीयू यूनिट को मैंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से चोरी किया है तथा आरआरयू यूनिट को अपने साथी शाहनवाज उर्फ सोनू उपरोक्त के साथ मिलकर थानाक्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत एक एयरटेल कंपनी के टावर से चोरी किया था। चोरी की घटना में हम मेरे पास से बरामद इसी गाडी का प्रयोग करते हैं। आज मैं इन उपकरणों को बेचने के लिये जा रहा था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड लिया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त शाहनवाज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0- 161/2025 धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
2- मु0अ0सं0- 98/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना बुढ़ाना ,मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह भाटी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 अजय गौड एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 अखिल चौधरी एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 मोहित चौधरी एसओजी टीम मुजफ्फरनगर।
5. उ0नि0 संजय सोलंकी एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
6. उ0नि0 अमित कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
7. उ0नि0 रोहित कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
8. उ0नि0 दोपर तोमर थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
9. का0 2405 विनोद कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
10. का0 2395 अजीत सिंह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा आस-पास के जनपदों में भी इसी तरह की चोरी की घटनाएं कारित करना स्वीकार किया है जिनकी पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी की जा रही है साथ ही वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी है।

*उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा 15,000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!