मुजफ्फरनगर

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की गई बैठक

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की गई बैठक


कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से स्थगित चल रही कांवड़ यात्रा इस बार पूरी तैयारी के साथ 11 जुलाई से शुरू होगी। कांवड़ यात्रा की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। इसके लिए आज *दिनांक 25.06.2022* जिलाधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद में कांवड़ यात्रा एवं विभिन्न शिव मंदिरोंं पर महाशिवरात्रि मेला एवं इस बीच अन्य धार्मिक त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मंदिरों पर जलाभिषेक किया जाता है। जिसके लिए संबंधित मार्गों पर समुचित व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता है। संबंधित अधिकारी अपने अपने विभागों के अनुसार बताये गये कार्यों को गंभीरता से लेते हुये प्लाॅन तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी तैयारियां चाक-चौबंद होनी चाहिए। कोविड-19 महामारी के चलते दो साल से कांवड़ यात्रा नहीं हो सकी। इसलिए इस बार कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की संख्या अधिक होने की संभावना है। सभी अधिकारी अपने-अपने रूट को समझ लें। रूट के अनुसार समय से तैयारियां कर लें। सभी कांवड़ मार्गों पर गड्ढे भरना, साइड की पटरी को समतल करना, अस्थायी ब्रेकर आदि के अतिरिक्त कांवड़ मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई के अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व कांवड़ यात्रा का माइक्रोप्लान 30 जून तक तैयार कर लिया जाए।

एस०पी० सिटी श्री अर्पित विजयवर्गीय ने बताया जिले के सभी सीओ और संबंधित थानेदारों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पूरा प्लान तैयार कर उसके बारे में रिपोर्ट भेजें।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय श्री नरेन्द्र बहादूर सिंह ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि सभी प्रकाश व्यवस्था, जर्जर ताल, पोल, अबाधित रूप से विद्युत संचालन की व्यवस्थाएं समग्र रूप से कार्यवाही करते हुये तुरंत सुनिश्चित की जाये।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिस जिस मंदिर पर जलाभिषेक किया जाता है, वहाँ पर साफ सफाई कराने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे ।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!