मुख्य विकास अधिकारी , मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की गयी आहूत
मुख्य विकास अधिकारी , मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की गयी आहूत

आज *दिनांक 15 अक्टूबर 2022* को मुख्य विकास अधिकारी महोदय, मुजफ्फरनगर श्री सन्दीप भागिया की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ओ0डी0एफ0 प्लस 134 ग्रामों में कार्ययोजना के अनुसार कराये जा रहे कार्याे के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सचिवों, कन्सल्टिंग इंजीनियर, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। उक्त बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के प्रारम्भ में जिला पंचायत राज अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ओ0डी0एफ0 प्लस 134 ग्रामों में कार्ययोजना के अनुसार निर्माण कार्याे की प्रगति संतोषजनक नही है।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ओ0डी0एफ0 प्लस 134 ग्रामों में कार्ययोजना के अनुसार निर्माण कार्याे की प्रगति संजोषजनक न पाये जाने की दशा में सचिवों को फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश दिये गये कि कार्ययोजना के अनुसार नियमानुसार टेण्डर आमंत्रित कर निर्माण कार्य कराते हुए भुगतान की कार्यवाही की जायें।
इसके अतिरिक्त अन्य विकास कार्यक्रमों/योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करते हुए प्रगति में सुधार किये जाने हेतु कड़े निर्देश देते हुए स्पष्ट किया गया कि उक्त कार्याे में लापरवाही बरतने अथवा वित्तीय नियमों का पालन करते हुए कार्य सम्पादित न करने वाले सचिवों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।