*आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया स्मृति एवं स्थापना दिवस, मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनीता बालियान ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत*
*आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया स्मृति एवं स्थापना दिवस, मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनीता बालियान ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत*

स्थानीय आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में स्मृति दिवस के साथ साथ स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कारशाला में यज्ञ के द्वारा किया गया। यज्ञ के यजमान डॉ सत्यवीर आर्य एवं उर्मिला आर्य रहे तथा यज्ञ की ब्रह्म सुश्री मुकेश जी रहीं। वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण यज्ञमय हो गया तथा सभी उपस्थित जनों ने आहुति देकर संस्था के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय चौधरी इलमचंद आर्य को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में गतवर्ष के शैक्षिक क्षेत्र में विशेष योग्यता प्राप्त तथा विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुनीता बालियान ने नन्हें मुन्ने को पुरस्कृत किया साथ ही बच्चों के सर्वागीण विकास में पूर्ण सहभागिता वाले अभिभावकों को भी सम्मानित किया। अपने उदबोधन में डॉ बालियान ने संस्कारवान शिक्षा के लिए सभी अध्यापकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी प्रबंध समिति का धन्यवाद किया कि भारतीय संस्कृति को जीवित रखते हुए आधुनिक शिक्षा देने का जो कार्य आर्य अकैडमी कर रही है ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। संस्था के प्रबंधक एडवोकेट सुघोष आर्य ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने उपस्थित आगन्तुकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को भोजन प्रसाद के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमकार प्रांत संयोजक धर्म जागरण, संदीप शर्मा, श्यामपाल सिंह , युद्धवीर सिंह जी, प्रेरक जैन ,डॉ जीत सिंह तोमर , कुलदीप गुप्ता, नीरज बालियान, संदीप मलिक,नरेश चंद त्यागी उपस्थित रहे।