ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
जहरखुरानी गिरोह के 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलिया व अवैध शस्त्र बरामद
जहरखुरानी गिरोह के 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलिया व अवैध शस्त्र बरामद

थाना सिविल लाइन, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक-26/06/21 को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा यात्रियों के साथ जहरखुरानी करने बाले 04 बदमाशो को भोपा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. राशिद पुत्र अजीज निवासी ग्राम भैसानी थाना थानाभवन जनपद शामली I
2. अमरी पुत्र मुनफेत निवासी मौहल्ला महलवाला खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ I
3. साजिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम नगला राशि थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ I
4. प्यार मोहम्मद पुत्र उमर मोहम्मद निवासी ग्राम खिवाई पिराना थाना सरूरपुर जनपद मेरठ I
बरामदगी
1.1800 नशे की गोलियों ( एल्प्राजोलम )
2. 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
3. 03 चाकू नाजायज
मीडिया सैल
मुज़फ्फरनगर पुलिस