मुजफ्फरनगर

*मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत सीओ नई मण्डी द्वारा एस.डी.कॉलेज आफ कॉमर्स में छात्राओं को किया जागरुक, प्रश्नोत्तरी में उत्तीण छात्राओं को किया सम्मानित*

*मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत सीओ नई मण्डी द्वारा एस.डी.कॉलेज आफ कॉमर्स में छात्राओं को किया जागरुक, प्रश्नोत्तरी में उत्तीण छात्राओं को किया सम्मानित*

दिनांक 16.12.2024 को एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुज़फ्फरनगर में मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, संरक्षण अधिकारी श्रीमति नीना त्यागी की उपस्थिति रही।

इस दौरान महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा व सम्मान से सम्बन्धित विभिन्न अधिनियमो की जानकारी उपस्थित शिक्षकों व छात्राओं को उपलब्ध करायी गयी। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 व किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों की संक्षिप्त जानकारी सभी को उपलब्ध कराते हुए उपस्थित छात्राओं से विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये जिनका छात्राओं द्वारा तत्परता से उत्तर दिया गया। सही उत्तर देने वाली छात्राओं को मंच पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरक्षण अधिनियम 2005 व कार्य स्थल पर लैगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी उपलब्ध करायी। उन्होने बताया कि हर थाने में महिला हेल्प डेस्क उपलब्ध है जिस पर हमेशा महिला पुलिस कमी उपलब्ध रहती है। अतः महिलाओं को अपने खिलाफ होने वाले अपराधों की जानकारी बेहिचक उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। साथ ही विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) के सम्बन्ध में सभी को बताते हुए जागरुक किया गया।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!