मुजफ्फरनगरराजनीति

*गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किसानों को ना छोड़ा गया और किसान समस्याओ का समाधान ना निकला तो 23 दिसम्बर को लिया जायेगा बड़ा निर्णय- चौधरी राकेश टिकैत*

*गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किसानों को ना छोड़ा गया और किसान समस्याओ का समाधान ना निकला तो 23 दिसम्बर को लिया जायेगा बड़ा निर्णय- चौधरी राकेश टिकैत*

भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज सिसौली में आज जिला गौतमबुद्धनगर से आए संयुक्त किसान मोर्चा के अनेक नेताओं से आंदोलन को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया आपको बता दें जिला गौतम बुद्ध नगर में भूमि अधिग्रहण मुख्य रूप से नोएडा जेवर एयरपोर्ट के आसपास शहरीकरण व 10% आवासीय भूखण्ड आवंटन के सम्बन्ध में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के चलते बहुत से किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था और आज चौधरी नरेश टिकैत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू व चौधरी राकेश टिकैत जी राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू से मिलकर सभी किसान नेताओं ने अपनी पीड़ा रखी और आगे की रणनीति को लेकर गहन विचार विमर्श किया किया विचार विमर्श के पश्चात चौधरी नरेश टिकैत द्वारा सभी नेताओं को आशावस्त कराया गया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू द्वारा जारी हुए बयान के अनुसार यदि 23 दिसम्बर तक गिरफ्तार किसान और किसान नेताओं को नहीं छोड़ा गया तो सिसौली में हर माह 17 तारीख में होने वाली मासिक पंचायत इस बार पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर आने वाली 23 दिसंबर 2024 को किसान राजधानी सिसौली में मासिक पंचायत का आयोजन किया जाएगा और उसी में आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार कर बडा निर्णय लिया जाएगा उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो अगली पंचायत गौतमबुद्धनगर में होगी और यदि समाधान नहीं होता तो हर जगह थाने घेरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत से अनिल तालान,भारतीय किसान यूनियन सम्पूर्ण से पवन तेवतिया, भारतीय किसान यूनियन अखण्ड भारत से महेश कसाना ,भारतीय किसान मंच से सुधीर चौहान, भाकियू अजगर से अंकित नागर, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा विकास जी ,भाकियू कृषक शक्ति पवन ठाकुर, भाकियू जय जवान जय किसान से देवेंद्र सिंह ,अखिल भारतीय किसान सभा से निशांत रावल, अंशुमन ठाकुर और तो बैठक का संचालन राजीव मालिक ने किया बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल सिंह मलिक पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना मंडल अध्यक्ष सहारनपुर अशोक कुमार जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी नवीन राठी जिला अध्यक्ष शामली कलिंदर मलिक पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव योगेश शर्मा बागपत से चौधरी इंद्रपाल सिंह जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह मोहित त्यागी बॉबी त्यागी राजू पीनना साहिल खान आदि उपस्थित रहे
*चौधरी शक्ति सिंह*
*भारतीय किसान यूनियन*
*जिला मीडिया प्रभारी मुजफ्फरनगर*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!