*धोखाधड़ी कर युवक पर कैपरी गोल्ड लोन से लाखों रुपए हड़पने का कंपनी के मैनेजर ने आरोप लगाते हुए एसएसपी से की कार्यवाही की मांग*
*धोखाधड़ी कर युवक पर कैपरी गोल्ड लोन से लाखों रुपए हड़पने का कंपनी के मैनेजर ने आरोप लगाते हुए एसएसपी से की कार्यवाही की मांग*

सेवा में,
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय
जनपद मुजफ्फरनगर
श्रीमानजी,
निवेदन है कि प्रार्थी साजिद मंसूरी पुत्र मुस्तफा निवासी मं०न0-421 किदवईनगर जैनाबिया स्कूल के पास थाना खालापार जिला मुजफ्फरनगर का रहने चाला है। प्रार्थी कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड प्राईवेट बैंक अंसारी रोड मुजफ्फरनगर में मैनिजर के पद पर कार्यरत है।
घटना दिनांक 15.07.2025 समय करीब 11:07 मिनट की है। प्रार्थी के पास मोहित शर्मा पुत्र सोहन लाल शर्मा व उसकी माता सोनिया शर्मा पत्नी सोहनलाल निवासीगण न्यू भोपा रोड बच्चन सिंह कॉलोनी गली नं0-10/3 थाना नई मण्डी व गगन गौतम पुत्र बिजेन्द्र गौतम गली नं0-2 आदर्श कॉलोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर व वासू पुत्र पप्पू निवासी पंचवटी धर्मशाला के पास आदर्श कॉलोनी थाना नई मण्डी के पास जिला मुजफ्फरनगर एक राय संगठित होकर षडयंत्र के तहत प्रार्थी के पास आये और गोल्ड लोन लेने के लिए कहा जिसमे मोहित शर्मा की मों ने अपने पुत्र मोहित के गोल्ड लोन मे गारन्टर बनने के लिए कहा तथा अपने आप को कचहरी में पेशकार बताया। तथा मोहित ने गोल्ड लोन रखकर 7 लाख 78 हजार रूपये लोन लेने के लिए बात कही तथा प्रार्थी से कहा मेरा गोल्ड लोन आई०आई०एफ०एल० फाईनेन्स में चल रहा है। जिसका लोन खाता सं०-जी०एल०-37113361 है मैं वहा से गोल्ड उठाकर आपके बैंक में जमा करा दूंगा। और गगन गौतम ने कहा मेरा भी आई०आई०एफ०एल० फाईनेन्स में गोल्ड लोन चल रहा है। मैं उसे बन्द कराकर आप की ब्रान्च से लोन लूंगा। मेरे पास लोन बन्द कराने के लिए एक लाख रूपये कम पड रहे है। आप मुझे कुछ देर के लिए एक लाख रूपये उधार दे दो। प्रार्थी ने अपने कस्टमर मलिका खान से गगन गौतम के लोन खाते में एक लाख रूपये ट्रान्सफर करा दिये जिसकी डिटेल प्रार्थी के पास साक्ष्य के रूप में मौजूद है। थोडी देर बाद गगन ने प्रार्थी के पास बैंक में आकर कहा कि मेरा लोन खाता बन्द नही हो पा रहा है। मैं तुम्हारे एक लाख रूपये ट्रान्सफर कर रहा हूँ। आप केवल मोहित शर्मा को गोल्ड लोन कर दो प्रार्थी ने अपनी ब्रान्च के दो कर्मचारियो श्रीकान्त व उजैर के खाते में 50-50 हजार रूपये ट्रान्सफर करा लिये। प्रार्थी को उपरोक्त व्यक्तियो पर पूर्ण विश्वास कर लिया तब प्रार्थी के पास मोहित शर्मा ने अपने आई०आई०एफ०एल० फाईनेन्स गोल्ड लोन के फर्जी कागजात दिखायें। प्रार्थी ने मोहितशर्मा व मोहित के साथियों को दिनांक 17.07.2025 का समय दिया। मोहित शर्मा अपने साथी गगन गौतम के साथ दिनांक 17.07.2025 को प्रार्थी की ब्रान्च में आया और एक चैक केनरा बैंक का जिसकी खाता सं0-110023883668 हैं देकर कहा कि मुझे 7 लाख 78 हजार रूपये ट्रान्सफर कर दो। मैं आपकी ब्रान्च के किसी कर्मचारी के साथ जाकर आई०आई०एफ०एल० फाईनेन्स में अपना खाता बन्द कर गोल्ड आपकी ब्रान्च में रख दूगा। प्रार्थी ने उक्त व्यक्ति पर विश्वास करते हुए 4,99.999/- रूपये मोहित शर्मा के खाते में ट्रान्सफर कियें। जिसका यू०टी०आर० नम्बर बी०आर०-12025071700016539 है। तथा 2.78,000 /- रूपये मोहित शर्मा के उपरोक्त एकाउन्ट नं0-110023883668 में उसी दिन ट्रान्सफर किये कुल अंकन 7,78,000/- रूपये मोहित शर्मा के खाते में ट्रान्सफर कर दिये तथा प्रार्थी ने अपनी ब्रांच के एक साथी को मोहित शर्मा व गगन के साथ आई०आई०एफ०एल० फाईनेन्स की ब्रांच में भेजा ब्रांच में जाकर मोहित शर्मा ने प्रार्थी के भेजे हुए कर्मचारी से यह बात कहकर की में 50,000/- रूपये अपने घर से लेकर आ रहा हूँ। और अपने घर चला गया और 7 बजे तक वापिस नहीं आया तथा अपना फोन बन्द कर लिया। प्रार्थी अपने साथी उसके घर जाकर पता किया तो मोहित शर्मा ने प्रार्थी के साथ बैंक में आकर एक रिक्वेस्ट लेटर लिखा और दुसरे दिन आई०आई०एफ०एल० से गोल्ड लाकर प्रार्थी की ब्रांच में जमा करने की बात रखी। परन्तु आज तक विपक्षीगण प्रार्थी की ब्रांच में ना तो गोल्ड लेकर आये और न ही प्रार्थी के 7,78,000/- रूपये वापस किये और अपना मोबाईल बन्द कर लिया। प्रार्थी बार बार उपरोक्त विपक्षीगणो के घर जाकर अपने पैसे की मांग रहा है। विपक्षीगण पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है और गाली गलौच व मारपीट कर रहे है तथा रूपये देने से आज दिनांक 27.08.2025 साफ इन्कार कर दिया है।
अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि थानाध्यक्ष थाना सिविल लाईन को आदेशित किया जाये कि उपरोक्त तथ्यो को ध्यान में रखते हुए प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के विपक्षीगणो से पैसे वापिस दिलाये
जाये। कृपा करे।
दिनांक-27.08.2025
विपक्षी मोहित मो०न0-6398200213
8265886213
प्रार्थी
साजिद मंसूरी पुत्र मुस्तफा
निवासी मं०न0-421 किदवईनगर
जैनाबिया स्कूल के पास थाना
खालापार जिला मुजफ्फरनगर