घरेलू नुस्खे

गुलाब के पौधे को ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद 10 रुपये में मिलने वाली ये चीज, हरा-भरा हो जाएगा पौधा

गुलाब के पौधे को ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद 10 रुपये में मिलने वाली ये चीज, हरा-भरा हो जाएगा पौधा

गुलाब के पौधे को ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद 10 रुपये में मिलने वाली ये चीज, हरा-भरा हो जाएगा पौधा

Rose Plant Care: गुलाब के पौधे को गार्डन में लगाना बहुत पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे सिर्फ10 रुपये के अंदर अपने गुलाब के पौधे को हरा-भरा बना सकते हैं।

Rose Plant Care: गुलाब के पौधे को उगाना लोग पसंद तो करते हैं, मगर केयर करने का तरीका नहीं जानते हैं। मार्केट में गुलाब के पौधे की केयर से जुड़ी आपको कई चीजें मिल जाएंगे, जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स, जिनके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा और आपका गुलाब का पौधा बढ़िया तरीके से उगेगा भी।

10 रुपये में बनाएं गुलाब के पौधे के लिए लिक्विड

गुलाब के पौधे को पानी के साथ-साथ लिक्विड की भी जरूरत होती है। ऐसे में आप घर पर सिर्फ 10 मिनट में लिक्विड बना सकते हैं। लिक्विड बनाने के लिए आपको चाहिए 1 पैकेट इनो। अब आपको पानी में इनो डालनी है और उसे मिक्स करना है। इसके बाद लिक्विड में आधा चम्मच नमक भी डाल दें। ऐसा करने के बाद आप हफ्ते में एक बार 1 गिलास लिक्विड पौधे में जरूर डालें। (पौधों के लिए होममेड लिक्विड)

पौधों में लिक्विड डालने के फायदे
इस लिक्विड को जब आप पौधों में डालेंगे तो ना सिर्फ गुलाब खिले-खिले रहेंगे। साथ ही पौधा हमेशा हरा-फरा भी रहेगा। गुलाब के पौधों पर अक्सर किड़े लग जाते हैं। इन दिक्कतों से बचने के लिए आप इस लिक्विड को यूज कर सकते हैं।

गुलाब के पौधे के लिए खाद

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप गुलाब के पौधे की खाद में भी इनो मिला सकते हैं। बदलते मौसम में इनो इस्तेमाल करने से आपके पौधों को बहुत फायदेमंद होते हैं। हफ्ते में 1 बार खाद पौधों में जरूर डालें। इन ट्रिक्स के आपका गुलाब का पौधा बार-बार मुरझाएगा नहीं और हमेशा हरा-भरा खिलता रहेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!