घरेलू नुस्खे

घर पर धोते हैं ऊनी कपड़े, कभी न करें 7 गलती, सॉफ्टनेस के साथ चली जाएगी गर्माहट, ये है वूलेन क्लोद की देखभाल का तरीका

घर पर धोते हैं ऊनी कपड़े, कभी न करें 7 गलती, सॉफ्टनेस के साथ चली जाएगी गर्माहट, ये है वूलेन क्लोद की देखभाल का तरीका

घर पर धोते हैं ऊनी कपड़े, कभी न करें 7 गलती, सॉफ्टनेस के साथ चली जाएगी गर्माहट, ये है वूलेन क्लोद की देखभाल का तरीका

क्या आप अपने स्वेटर, कोट, शॉल को गर्म पानी में धोते हैं? इन्हें साफ करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं? यदि हां, तो अब से ऐसा ना करें, क्योंकि इससे ना सिर्फ स्वेटर खराब होगा, बल्कि गर्माहट भी महसूस नहीं होगी. जानना चाहते हैं गर्म कपड़ों की देखभाल का सही तरीका, तो पढ़ें यहां कुछ ईजी टिप्स.

स्वेटर, शॉल को कभी भी गर्म पानी में ना साफ करें.

कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई बार दो-तीन स्वेटर और जैकेट पहनने के बाद भी गर्माहट महसूस नहीं होती. शरीर में कपकपी और सिहरन महसूस होती रहती है. अगर आप लोकल क्वालिटी के वूलेन क्लोद्स पहन रहे हैं तो बात समझ आ सकती है कि इनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है, जिसकी वजह से ठंड लग सकती है. लेकिन, क्या अच्छी क्वालिटी के ऊनी कपड़े पहनने के बाद भी आपको ठंड लग रही है? तो हो सकता है कि आप अपने ऊनी कपड़ों की देखभाल, रखरखाव सही से ना करते हों. इन्हें गलत तरीके से साफ करते हों. दरअसल, ऊनी कपड़े बेहद नाजुक, सॉफ्ट और सेंसेटिव होते हैं. ऐसे में इन्हें साफ करते वक्त एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. यदि आप अपने स्वेटर, वूलेन मोजे, शॉल, जैकेट को सही तरीके से साफ ना करें तो इसकी गर्माहट करने की क्षमता कम हो सकती है. तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर क्या है ऊनी कपड़ों को धोने और रखरखाव का सही तरीका.

ऊनी कपड़ों की देखभाल करने का तरीका

1. अक्सर लोग स्वेटर, वूलेन शॉल, कार्डिकन, हूडी आदि को घर पर ही हाथों से या फिर वॉशिंग मशीन में साफ करते हैं. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो इन्हें साफ करने के लिए हार्ड नहीं बल्कि माइल्ड, सॉफ्ट डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें. बेहतर है कि आप लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. इसमें हार्श केमिकल अधिक नहीं होते हैं. बहुत ज्यादा हार्ड सर्फ लगाने से इनकी सॉफ्टनेस कम होने लगती है. रंगत, टेक्सचर खराब हो सकते हैं. ऐसे में जब आप इसे धोने के बाद पहनेंगे तो गर्मी महसूस नहीं होगी.

2.कुछ लोगों को लगता है कि सर्दी के ऊनी स्वेटर को गर्म पानी में धोने से वे जल्दी साफ हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आप स्नान जरूर करें गर्म पानी से लेकिन कभी भी वूलेन क्लोद्स को गर्म पानी में ना साफ करें. गर्म पानी में ऊनी स्वेटर साफ करने से ऊन के गर्म करने के नेचर पर असर पड़ सकता है. ऐसा नहीं कि सिर्फ गर्म पानी में ही इन्हें साफ करने से गंदगी निकलेगी. आप आराम से ठंडे या हल्के गुनगुने पानी में स्वेटर को धोएं. इससे गर्माहट और टेक्सचर भी बना रहता है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!