*झूठे प्रार्थना पत्र देने वालो के विरुद्ध एसपी देहात को दिया प्रार्थना पत्र,एसपी देहात ने सीओ बुढाना को सौंपी जांच*
*झूठे प्रार्थना पत्र देने वालो के विरुद्ध एसपी देहात को दिया प्रार्थना पत्र,एसपी देहात ने सीओ बुढाना को सौंपी जांच*

मुजफ्फरनगर में विगत दिवसो से महिला द्वारा डीएम व एसएसपी को अनगिनत झूठी बाते गढ़कर दिए गए झूठे प्रार्थना पत्र के विरुद्ध वरिष्ठ पत्रकार डॉ.फलकुमार पंवार द्वारा कोतवाली में पीसी करने आये एसपी देहात को प्रार्थना पत्र देते हुए झूठे प्रार्थना पत्र देने वालों के विरुद्ध बिंदुवार जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है। बता दे कि मामला कस्बा बुढाना का हैं जहाँ मोहल्ला पश्चिमी पछाला निवासी जाकिर जोगी पुत्र मेहदी हसन द्वारा अवैध रूप से कूटरचित कर बनाई गई अपनी पत्नी सईदा की छठी पास की फर्जी टी.सी. के आधार पर 2010 के लगभग सरकारी राशन की दुकान का लाईसेंस लिया गया था, जिस पर राशन डीलर का पति जाकिर व उसके पुत्र लगातार उपभोक्तओं को कम राशन देते चले आ रहे थें,जब भी किसी उपभोक्ता ने विरोध किया तो वह ओर उसके पुत्र अभद्र व्यवहार करने से नही चूकते। उपभोक्ताओं की हालत बद से बदतर होने के कारण उन्होंने परेशान होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी को भेजकर कार्यवाही की माँग की। शिकायतकर्ताओ द्वारा दी गयी शिकायत पर जिलापूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा कराई गई जांच में सभी आरोप सिद्ध होने पर उक्त दुकान का लाइसेंस 7 अगस्त को निरस्त कर दिया गया था। जिसके चलते जाकिर जोगी व उसकी पत्नी सईदा और उसके पुत्रो ने साज करते हुए चकबन्दी में चपरासी के पद पर तैनात महिला को मोहरा बनाकर उसके द्वारा कई बार झूठा प्रार्थना पत्र दिलवा कर हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है,जिसके चलते मुझे जानकारी मिली की है कि गत दिवस भी उक्त महिला द्वारा जाकिर की पत्नी सईदा,बहन शबनम उर्फ सोनी,जाकिर पुत्र मेहंदी हसन उसका पुत्र फैसल,समीर व एक अन्य महिला द्वारा जिलाधिकारी को एक झूठा प्रार्थना पत्र दिलवाया गया है,जिसमें घटना 10 सितंबर 11 बजे की दिखाई गई है जो बिल्कुल निराधार वह झूठी दिखाई गई है,वही उपरोक्त लोगों का कहना है कि हमारी पांच लाख रुपए की हानि हुई है,तुम हमे पांच लाख रुपए दे दो,इसके बाद हम कोई भी झूठा प्रार्थना पत्र तुम्हारे व अन्य के खिलाफ नहीं देंगे,जबकि में 10 सितंबर को लखनऊ में संगठन की बैठक में मौजूद था ओर मेरा पुत्र घर पर मौजूद था। हमारे घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं,जिसके चलते किसी भी तरह की घटना कारित नहीं की गई है।यह प्रार्थना पत्र बिल्कुल निराधार रूप से झूठा दिया गया है,जाकिर द्वारा उक्त महिला को मोहरा बनाकर लगातार झूठे प्रार्थना पत्र दिलवाये जा रहे हैं,जिसकी जांच बिंदुवार करके झूठे प्रार्थना पत्र दिलवाने वालो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए।एसपी देहात ने मामले की जाँच पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढाना को सौपी हैं।*