मैनकाइंड फार्मा के अंतर्गत मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन की हुई बैठक, बैठक में आने वाले कार्यक्रमों की भी की गई चर्चा
मैनकाइंड फार्मा के अंतर्गत मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन की हुई बैठक, बैठक में आने वाले कार्यक्रमों की भी की गई चर्चा

मैनकिंड फार्मा के अंतर्गत मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन की सभा का आयोजन किया गया। डॉ अंबुज के द्वारा ज्ञानवर्धक लेक्चर दिया गया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ शोभित मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई के पूर्व में भी एसोसिएशन द्वारा इस तरह के ज्ञानवर्धक लेक्चर का आयोजन किया जाता रहा है। संस्था के अध्यक्ष डॉ रविंद्र पाल सिंह व उपाध्यक्ष डॉ आदित्य मलिक द्वारा डॉ अंबुज को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। डॉ जतिन व डॉ विजय के द्वारा आभार प्रकट करते हुए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ शोभित मिश्रा ने बताया के संस्था द्वारा आने वाले दिनों में कावड़ सेवा व हरियाली तीज का कार्यक्रम भी तय हो चुका है।
कार्यक्रम में डॉ अनुभव डॉ अश्वनी डॉ विपुल डॉ वासु डॉ वकुंठ डॉ अखिल देशवाल डॉ नितिन डॉ शहरयार डॉ अलीन जैन डॉ मनु डॉ प्रतीक डॉ उदय डॉ अभिषेक डॉ वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे। मैनकिंड फार्मा की तरफ से विपनेश शुक्ला, आशुतोष शर्मा, संजीव अरोरा व सोनू कुमार उपस्थित रहे।