मुजफ्फरनगर

संगीत सरिता म्यूजिक सेंटर के द्वारा किया गया सांस्कृतिक संध्या का भव्य कार्यक्रम आयोजित, स्वामी दीपंकर महाराज रहे मुख्य रूप से उपस्थित

संगीत सरिता म्यूजिक सेंटर के द्वारा किया गया सांस्कृतिक संध्या का भव्य कार्यक्रम आयोजित, स्वामी दीपंकर महाराज रहे मुख्य रूप से उपस्थित

संगीत के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाने एवं मंच के शिष्टाचार से उन्हें अवगत कराने व अभिभावकों एवं सुधि श्रोताओं शहर के नागरिक , और संगीत प्रेमियों के सम्मुख गांधी कॉलोनी स्तिथ संगीत सरिता म्यूजिक सेंटर के तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम “19वाँ वसंतोत्सव , एक सांस्कृतिक संध्या” का आयोजन किया गया
सर्वप्रथम स्वामी दीपांकर जी महाराज , केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ. संजीव बालियान , राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री कपिल देव अग्रवाल , संजीव शंकर महामृत्युंजय सेवा मिशन , देवव्रत त्यागी , समाजसेवी देवराज पंवार , श्री एन.के. अरोड़ा ( एडवोकेट ) , श्री राकेश कुमार राठी , श्री मुकेश लाल , श्री विजय कुमार शर्मा , डॉ आर के सिंह , श्री मनोज चौधरी एवं श्री शुघोष आर्य ने संयुक्त रूप से मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन किया , सेंटर के निदेशक पंडित दिलीप मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद संगीत की त्रिवेणी ( गायन , वादन , नृत्य ) विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी संगीत साधना का परिचय देते हुए शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में निधि रानी , प्रणवी मित्तल , सृष्टि , जोग ध्यान शर्मा , स्वदेश कौशिक , प्रियंका गर्ग , सौरव मित्तल , पलविंदर सिंह , एकता शर्मा , पारूल गर्ग , सक्षम अग्रवाल , पलाश अग्रवाल , संपूर्णानंद त्यागी , ममता सिंह , मंगेश त्यागी , डिंपल कपूर , जयकुमार , प्रणव दीक्षित , समक्ष सिंघल , अनुज गौतम , श्याम सिंह , रोहित पाल , आशुतोष वर्मा यश खन्ना , सिमरन कश्यप , नीलम त्यागी , संजय शर्मा , सुनील कुमार , भव्यम , महकदीप , पूनम , हर्षित चौहान , शिरीष गर्ग , विमला देवी , मनोज चौधरी एवं अमित चौधरी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
विशेष मिश्र ने राग मालकोश सुनाकर अपनी साधना का परिचय दिया और निलेश मिश्र ने तबले पर साथ दिया।
इस वर्ष का अचार्य लाल जी श्रीवास्तव सम्मान दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत एवं ललित कला संकाय के प्रोफेसर डॉ निर्मल कुमार को दिया गया। उन्होंने अपने तबला एकल वादन से कार्यक्रम को नए आयाम दिए। उनके साथ दिल्ली से आए हुए सारंगी वादक संभू शिशोदिया ने उनका साथ दिया।
कार्यक्रम में प्रयागराज से संगीत गुरु , श्री बिपिन किशोर श्रीवास्तव , ग्रेटर नोएडा से टी.जे जॉन ( जॉय सर ) , सुनील शर्मा एवं स्पीक मैके के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. एम.तिवारी को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निरवाल ने की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अमित चौधरी ( ब्लॉक प्रमुख सदर ) , श्री अरविंद त्यागी (ब्लाक प्रमुख शाहपुर) , श्री देवेंद्र दहिया , श्री अनिल त्यागी ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य) , श्री मुरसलीन त्यागी श्री देवेंद्र सिंह शंकर सिंह भोला , श्री यशपाल पंवार , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती आंचल तोमर , श्री अरविंद दीक्षित डॉ अशोक कुमार , श्री राजीव गर्ग , श्री कुश पुरी , विपुल भटनागर , श्री सत्यपाल पाल , श्री राजीव धनगर , श्री धर्मपाल कपूर श्री अरविंद धनगर श्री प्रवेंद्र दहिया , श्री सुरेंद्र अग्रवाल , श्री नितिन जैन , श्री नितिन मित्तल , श्री महेश जिंदल , श्री अमित पुंडीर , श्री विष्णु अग्रवाल , श्री राहुल शर्मा , श्री प्रमोद शर्मा , सरदार हरजीत सिंह खैरा आदि मुख्य उपस्थित रहें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विपिन सिंह , श्री पंकज गोदियाल , श्री संदीप भारद्वाज , श्री प्रदीप धनगर , श्री सोहन कुमार , राहुल शर्मा का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री स्वदेश कौशिक ने किया। कार्यक्रम का संगीत पक्ष अमित शर्मा , सनी वैद्य , राजेश , मनोज , अजय ने संभाला ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक एवं संगीत सरिता म्यूजिक सेंटर के निदेशक पंडित दिलीप मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में पूर्णत: सफल रहा।

 

 

 

 

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!