*मुजफ्फरनगर में बसाई जा रही न्यू मैक्स सिटी पर निवेश को के साथ बड़ी ठगी करने का लगाया आरोप, गिरवी जमीन पर टाउनशिप बसाने का लगा आरोप*
*मुजफ्फरनगर में बसाई जा रही न्यू मैक्स सिटी पर निवेश को के साथ बड़ी ठगी करने का लगाया आरोप, गिरवी जमीन पर टाउनशिप बसाने का लगा आरोप*


मुजफ्फरनगर – समाजसेवी/ RTI एक्टिविस्ट विकास बालियान ने बडे जमीन घोटाले का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है कि सेबी के पास गिरवी रखी हुई 1300 बीघा जमीन पर इंटीग्रेटेड सिटी बसाई जा रही है, जोकि निवेशकों के साथ एक बड़ी ठगी है
विकास बालियान ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1000 करोड रुपए की जमीन मात्र 50 करोड़ में 600 बीघा जमीन NUMAX ने खरीदी है
और इसके लिए सेबी से कोई परमिशन ली गई और ना ही कोई राशि सेवी के खाते में जमा की गई जबकि सुप्रीम कोर्ट का इसमें स्पष्ट आदेश रहा है कि जो भी राशि होगी वह सेबी के खाते में जमा करनी है, यहां तक की उन्होंने आरोप लगाया है कि NUMAX ने 2025 में नक्शा पास कराया है जबकि 2023 में ही ज्यादातर प्लॉट बेच दिए गए थे, देहरादून निवासी आनंद बिष्ट सहारा की सेल कंपनियों के ऑथराइज्ड सिग्नेचरी बने और और सभी बैनामे कर गए, इस मामले में गहनता से जांच होनी चाहिए और चाहिए और जो भी विभाग के लोग या अन्य लोग दोषी है उन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए,
