*आपकी पूंजी, आपका अधिकार’- 5 दिसंबर को विकास भवन में लगेगा विशेष शिविर, लावारिस जमा धन को वापस दिलाने की होगी पहल*
*आपकी पूंजी, आपका अधिकार'- 5 दिसंबर को विकास भवन में लगेगा विशेष शिविर, लावारिस जमा धन को वापस दिलाने की होगी पहल*


–वित्त मंत्रालय के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत एलडीएम ने कसी कमर, बैंक जमा से लेकर बीमा और शेयरों की ‘अनक्लेम्ड’ रकम पाने का सुनहरा मौका
मुजफ्फरनगर, 3 दिसंबर।*
अगर आपका या आपके किसी परिजन का पैसा बरसों से बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों या शेयरों में फंसा हुआ है और आपने उसका दावा नहीं किया है, तो अब वह पैसा आपको वापस मिल सकेगा। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और आरबीआई की संयुक्त पहल पर चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” के तहत आगामी 5 दिसंबर (शुक्रवार) को विकास भवन में एक भव्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल सिंह कि अध्यक्षता में एलडीएम ऑफिस में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 5 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से विकास भवन परिसर में शुरू होगा। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को वित्तीय क्षेत्र में उनकी बिना दावे वाली संपत्तियों के बारे में जागरूक करना और उसे वापस दिलाने की प्रक्रिया पूरी करना है।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, आरबीआई , सेबी, आईआरडीएआई और कॉपोर्रेट कार्य मंत्रालय ने संयुक्त रूप से अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक तीन महीने का यह विशेष जागरूकता अभियान चलाया है। इसका शुभारंभ 4 अक्टूबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात से किया था। अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC-UP) के समन्वय से मुजफ्फरनगर में यह सातवें चरण का शिविर आयोजित हो रहा है।
*क्या है ‘अनक्लेम्ड एसेट्स’ और किसका मिलेगा लाभ?*
शिविर में केवल बैंक खातों की ही नहीं, बल्कि वित्तीय जगत की हर उस संपत्ति का निस्तारण किया जाएगा जिस पर लंबे समय से किसी ने दावा नहीं किया है। इसमें मुख्य रूप से वर्षों से निष्क्रिय पड़े बैंक जमा खाते, पुरानी बीमा पॉलिसियां जिनका पैसा क्लेम नहीं किया गया, कंपनियों के लाभांश और शेयर, म्यूचुअल फंड की पुरानी आय, पेंशन से जुड़ी बिना दावे वाली राशियाँ शामिल हैं।
*एक ही छत के नीचे डिजिटल समाधान*
एलडीएम ने बताया कि 5 दिसंबर को लगने वाले इस कैंप में नागरिकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी खोई या भूली हुई संपत्तियों को खोजने, रिकॉर्ड अपडेट करने और दावा करने की पूरी प्रक्रिया में चरणबद्ध मदद दी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वैध नागरिक या उनके कानूनी उत्तराधिकारी अपनी अर्जित राशि आसानी से प्राप्त कर सकें।
*वित्तीय समावेशन प्रदर्शनी भी होगी आकर्षण*
विकास भवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ‘वित्तीय समावेशन प्रदर्शनी’ भी लगाई जाएगी। यहाँ विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड संस्थाओं और पेंशन निकायों के स्टॉल लगेंगे। यहाँ आने वाले लोग न केवल अपना पुराना पैसा क्लेम कर सकेंगे, बल्कि नई वित्तीय योजनाओं की जानकारी भी ले सकेंगे। लीड बैंक प्रबंधन ने जनपद के सभी नागरिकों, लाभार्थियों और हितधारकों से अपील की है कि वे 5 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में विकास भवन पहुंचकर इस राष्ट्रव्यापी अभियान का लाभ उठाएं और अपनी “पूंजी पर अपना अधिकार” प्राप्त करें।
