काउंसलर समृद्धि त्यागी द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं कोर्सेज एवं अन्य विषयों पर जानकारी दी गई
काउंसलर समृद्धि त्यागी द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं कोर्सेज एवं अन्य विषयों पर जानकारी दी गई

जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र की परिक्रमा मार्ग स्थित न्यू होराइजन स्कूल में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य वक्ता समृद्धि त्यागी रही ।
विद्यार्थियों के सफल भविष्य निर्माण हेतु एवं 11वीं और12 वीं के छात्रों की समस्याओं का निदान करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो को सही समय पर सही कैरियर का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया ।सुश्री त्यागी जी ने बच्चो की सभी समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया
अभिभावकों की सहभागिता ने इस आयोजन को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया क्योंकि विद्यार्थी भारत की उन्नति में सहयोग देने वाली एक प्रमुख अंग है अगर विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन किया जाए तो विद्यार्थी भविष्य में बहुत ही ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं मार्गदर्शन के लिए सही शिक्षक ,मार्गदर्शक और अभिभावक तीनों ऐसी कड़ियाँ हैं जो जुड़ जाए तो विद्यार्थियों को सही राह दिखा सकते हैं आज की काउंसलिंग सेशन मे स्मृद्धि त्यागी का मार्गदर्शन विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए बहुत ही उपयोगी व सराहनीय रहा । न्यू होराइजन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी मित्तल ने अभिभावकों को यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी स्कूल इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करता रहेगा तथा अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी मित्तल ने सभी अभिभावकों और मुख्य वक्ता समृद्धि त्यागी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया l कार्यक्रम को सफल बनाने मे रीना बंसल, दीक्षा शर्मा, राधिका सिंघल, उमंग चौधरी, सतीश, अनिल व शिवम् का सहयोग रहा ।