वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन एवं नई मण्डी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन एवं नई मण्डी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दिनांक 24/25.01.2023 की देर रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा थाना सिविल लाईन एवं थाना नई मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, आम जनता के बैठने हेतु उचित स्थान एवं पीने के पानी की व्यवस्थाओं को चेक किया गया। महोदय द्वारा थाना क्षेत्र के वाँछित/वारण्टी अभियुक्तगण की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी तथा हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप-10 अपराधियों की निगरानी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि महिला शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। साथ ही थाने में मौजूद अग्निशमन यंत्रों व अन्य सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गई एवं उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*