
थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनाँक को 28.04.2022 को विकास भवन के पास एक महिला से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोबाइल स्नैचिंग की घटना कारित की गई थी। महिला के मोबाइल कवर में उसका आधार कार्ड व 100 रुपये का फटा नोट था। उपरोक्त सम्बंध में थाना सिविल लाइन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आज दिनाँक 07.05.2022 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 मोबाइल स्नैचर को रेशू विहार फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* नईम पुत्र अलीहसन निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
*2.* साहिब पुत्र गुफरान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
*बरामदगी-*
*1.* 01 आधार कार्ड व 100 रुपये का फटा हुआ नोट
*2.* 01 स्पैलण्डर प्लस मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
*3.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 चाकू
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कितनी और कहां-कहां मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएँ कारित की गई है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*