मुजफ्फरनगर

*”पी सी पी एन डी टी एक्ट 1994″ पर मण्डल स्तरीय क्षेत्रीय कार्यशाला/अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन – इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

*"पी सी पी एन डी टी एक्ट 1994" पर मण्डल स्तरीय क्षेत्रीय कार्यशाला/अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन - इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

— अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया क्षेत्रीय कार्यशाला का शुभारंभ ——-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ” के साथ हुआ कार्यशाला का समापन ———– नगर मजिस्ट्रेट, अपर निदेशक अभियोजन, संयुक्त निदेशक अभियोजन एवम अन्य गणमान्य अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति ——– डॉ अशोक अरोरा द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन — “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 10 साल, बेमिसाल” —————————————— सभागार में उपस्थित सभी को डॉ राजीव कुमार द्वारा दिलाई गई “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ” —-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक —-सहारनपुर, मेरठ एवम मुरादाबाद मण्डल के जनपदों के पी सी पी एन डी टी नोडल अधिकारी, जिला सलाहकार समिति पी सी पी एन डी टी एक्ट के अध्यक्षों एवम सदस्यों द्वारा किया गया प्रतिभाग ——– 28 फरवरी 2025 को आई. एम. ए . मेरठ के सभागार में जिला अधिकारी महोदय / समुचित प्राधिकारी पी सी पी एन डी टी उमेश मिश्रा के निर्देशन में जनपद मुज़फ्फरनगर से पी सी पी एन डी टी नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, जिला सलाहकार समिति पी सी पी एन डी टी एक्ट 1994 अध्यक्ष डॉ आभा आत्रेय, सदस्य डॉ राजीव कुमार, सदस्य डॉ विनीत कौशिक एवम डॉ महेश शर्मा द्वारा किया गया प्रतिभाग।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!