*सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 –कोहरे से रहें सावधान, सड़क सुरक्षा के नियमों का रखें ध्यान*
*सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 --कोहरे से रहें सावधान, सड़क सुरक्षा के नियमों का रखें ध्यान*

———————— बालिकाओं को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ ————————- सड़क सुरक्षा सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन ———————–कोहरे के मौसम के दृष्टिगत बोगी, ट्रैक्टर- ट्रॉली पर लगाये गए रिफ्लेक्टिव टेप ————————-
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जन हानि एवम सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु परिवहन विभाग एवम यातायात पुलिस द्वारा चलाया जाता है जन जागरूकता अभियान ————————-
*सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में सफल छात्राओं इकरा,वंशिका, सादिया, अतिका,मोना, तनु, दीपांशी को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया* ——————— *राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह* के अवसर पर आज 09 जनवरी 2025 को स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज, काकड़ा, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फर नगर जिलाधिकारी * उमेश मिश्रा एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह* के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात * अतुल चौबे* व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन * अजय कुमार मिश्र* एवम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन * सुशील मिश्र* के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा राजीव कुमार द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज , काकड़ा की प्रधानाचार्य मंजुला मलिक , प्रवक्ता मीनाक्षी, अंजली,रवीना, काजल एवम अतिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही । जनपद मुजफ्फरनगर में *जिलाधिकारी *, एवं *मुख्य विकास अधिकारी * के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी * संजय कुमार* एवम डा राजीव कुमार द्वारा बालक / बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।