*मुजफ्फरनगर चाइल्डलाइन द्वारा मध्य प्रदेश की 2 बालिकाओं को उनके माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया*
*मुजफ्फरनगर चाइल्डलाइन द्वारा मध्य प्रदेश की 2 बालिकाओं को उनके माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया*

चाइल्ड लाइन मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2023 को चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर पर थाना मंसूरपुर द्वारा दो बालिकाएं जो लच्छेडा मार्ग से लावारिस अवस्था में घूमती हुई मिली थी की सूचना दी चाइल्डलाइन टीम द्वारा बालिकाओं को कार्यालय लाकर काउंसलिंग की गई बालिकाओं ने अपना स्थानीय पता गांव तैगवा तहसील बरम बाबा जिला सीधी मध्य प्रदेश बताया बालिकाओं का चिकित्सा परीक्षण कराकर जनपद की वन स्टॉप सेंटर में अल्फा आवास सुविधा दिलाते हुए संरक्षित किया एवं टीम द्वारा थाना जमोडी जनपद सीधी मध्य प्रदेश बालिकाओं के परिवार वालों से संपर्क किया गया एवं बालिकाओं की स्थिति के बारे में सूचित किया आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को बालिका के पिता एवं भाई जनपद मुजफ्फरनगर की बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए चाइल्डलाइन टीम द्वारा बालिकाओं को समस्तकागजात के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया बाल कल्याण समिति द्वारा बालिकाओं के पिता से देखभाल के लिए हिधायत देते हुए शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए दोनों बालिकाएं उनके सुपुर्द की बालिका एवं उनके परिवार जनों ने बाल कल्याण समिति एवं चाइल्डलाइन टीम का दिल से धन्यवाद दिया और बालिकाओं को पाकर परिवार वाले बहुत खुश हुए चाइल्डलाइन टीम से डायरेक्टर पूनम शर्मा सदस्य सृष्टि सिंह एवं गौरव मलिक बाल कल्याण समिति से सदस्य संदीप राठी जी रीना पवार पिंकी रानी एवं काउंसलर बिल्किस जहां आदि का विशेष सहयोग रहा