मुजफ्फरनगर के शाहपुर के आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
मुजफ्फरनगर के शाहपुर के आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट घोषित परीक्षा परिणाम आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र वंश 93.8 3% अंक व इंटरमीडिएट में कुतुबुद्दीन ने 88.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया ।
कस्बे की शिक्षण संस्था आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य उर्मिला सिंह आर्य ने बताया कि हाई स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र वंश ने 93.83% , वैष्णवी ने 92% , निकेतन त्यागी ने 90.3% , आयुषी ने 87.1% , वंदिता सैनी ने 83.83% अंक प्राप्त किए । इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में कुतबुद्दीन ने 88.6% , स्वाति ने 84.4% , श्रेया सैनी ने 79.8 प्रतिशत विक्रांत ने 79 , प्रतिशत व विशाल मलिक ने 77.2% अंक के अलावा वाणिज्य वर्ग में छवि त्यागी ने 80.2% , अविका ने 79.6 प्रतिशत व वर्णिका शर्मा ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।