*अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के द्वारा विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में किया गया शास्त्रों का पूजन*
*अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के द्वारा विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में किया गया शास्त्रों का पूजन*

जय श्री राम जय माता दी आज अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के द्वारा 21 वा असत्य पर सत्य की जीत विजयदशमी के पूर्व माँ दुर्गा के नवरात्रों पर मां के आशीर्वाद भेंट किए हुए शस्त्र पूजन श्री राधा कृष्ण मंदिर भोपा रोड नई मंडी मुजफ्फरनगर में संयुक्त रूप से किया जिसके अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कुमार ने की तथा संचालन सुरेंद्र मित्तल एवं ए के गौतम ने किया तथा आने वाले सभी अतिथि एवं पदाधिकारी तथा कार्यर्ताओं का स्वागत हिंदू महासभा के जिला प्रभारी योगेश शर्मा ने अपने साथियों सहित उपस्थित सभी हिंदू वीरों का स्वागत कियाकिया शस्त्र पूजन में पूजन कार्य पंडित पुरण चंद्र शास्त्री ने मंत्र तथा भगवान राम लखन मां सीता तथा हनुमान जी को तिलक लगवा कर माल्यार्पण करने के पश्चात शस्त्र का तिलक लगाकर कलवा बांधकर पूजन किया गया जैसे की आप भी देख रहे होंगे कि भगवान के हाथों में एक में शास्त्र है तो दूसरे में शस्त्र है देश धर्म बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए जिहादी किस्म के आतंकियों से लड़ने के लिये जात पात को भूलकर सनातन धर्म के ध्वज के नीचे एकत्र होकर अब शस्त्र की भी आवश्यकता है आज के इस कार्यक्रम में बडी संख्या में हिंदू वीर एवं समाज सेवी बुद्धिजीवी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह मान राजकुमार गोयल शलभ गुप्ता शशांक तायल राजेश भाटिया सीमेंट वाले व्यापार मंडल से लोकेश सैनी राजेंद्र प्रताप शर्माने संयुक्त रुप से पूजन कर भगवान श्री राम की आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया अमूल सिंगल जी ने इस आयोजन की विशेषता को बताया कि जिस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत और हमारी शिक्षा में शस्त्र और शास्त्र भगवान नहीं जनता को आशीर्वाद स्वरुप भेंट किए थे उनकी अब आवश्यकता है क्योंकि देश धर्म की रक्षा के लिए बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए यह अति आवश्यक है जिसमें मुख्य रूप से दीपक कश्यप गोरव भोला बिटु दीपू विकास रोहित रचित गोयल सहित काफी संख्या में हिंदू वीर उपस्थित थे और सभी ने आज मिलकर शपथ ली के हिंदुत्व की रक्षा के लिए हम अपना सर्वोच्च जीवन न्योछावर कर देंगे गलत मानसिकता वाले वालों का खुलकर के विरोध किया जाएगा अंत में सभी ने हर हर महादेव जयकारा वीर बजरंगी भारत माता की जय वंदे मातरम करते हुए उपस्थित समूह ने अलग ही समां बांध दिया