मुजफ्फरनगर
महर्षि शुकदेव इण्टर कालेज मोरना द्वारा समाज के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया*
महर्षि शुकदेव इण्टर कालेज मोरना द्वारा समाज के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया*

कालेज प्रबन्धक श्री आनन्द कुमार जी के सौजन्य से हर महीने कि भांति अगस्त महीने के शुरूआत में ही आज दिनांक 06 अगस्त को एक बार फिर जौली ग्रान्ट हस्पताल देहरादून द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 107 मरीजों की आखों का चेकप किया गया वहीं 15 मरीजों का आंख के निशुल्क आप्रेशन के लिए चयन किया गया महर्षि शुकदेव इण्टर कालेज शिक्षा के साथ साथ समाजिक कार्यों में भी अपनी एक अलग पहचान रखता है पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण हो या कोई समाज को जागरूक करने के लिए रेली, खेलकूद हो या कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम कालेज हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाता रहा है।