*सराहनीय कार्य – थाना बुढाना जनपद मुजफ्फर नगर*
*सराहनीय कार्य - थाना बुढाना जनपद मुजफ्फर नगर*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधो की रोकथाम हेतु वाँछित/वारण्टी अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना के पर्यवेक्षण मे बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0स0 15/2025 धारा 303(2) बीएनएस में चल रहे वांछित अभियुक्त गौरव पुत्र संजय निवासी ग्राम भाजू थाना बाबरी जनपद शामली उम्र 22 वर्ष को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
*घटना का विवरणः-*– दिनांक 06.01.2025 को वादी राजीव पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना मु0नगर द्वारा ट्रोली चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 15/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । मुखिबर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त गौरव पुत्र संजय निवासी ग्राम भाजू थाना बाबरी जनपद शामली उम्र 22 वर्ष को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी ।
*अभियुक्त का नाम व पता व सम्बन्धित मु0अ0स0 व धारा*
1. अभियुक्त गौरव पुत्र संजय निवासी ग्राम भाजू थाना बाबरी जनपद शामली उम्र 22 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 15/25 धारा 303(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना बुढाना मु0नगर ।
*गिरफ्तारी का स्थान-*
वैल्ली वसी गेट से वसी की तरफ करीब 100 कदम
*गिरफ्तारी का दिनांक-*
दि0 20.01.2025 समय 12.50 बजे
*बरामदगी का विवरण*
1. एक अदद चाकू नाजायज
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.उ0नि0 सुरेन्द्र राव
2. उ0नि0 आशीष चौधरी
3.है0का0 30 कृष्ण पाल
4.का0 183 पुष्पेन्द्र कुमार
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना बुढाना मु0नगर*