*आजाद समाज पार्टी (काशीराम) और भीम आर्मी एकता मिशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन*
*आजाद समाज पार्टी (काशीराम) और भीम आर्मी एकता मिशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन*

दिनांक 29 जून 2025 – मुज़फ्फरनगर के भोपा रोड मखियाली में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी एकता मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गडरिया समाज सदस्यता अभियान ने सामाजिक चेतना की एक नई मशाल जलाई।
कार्यक्रम में विनय रतन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी एकता मिशन, एवं कमल सिंह वालिया, राष्ट्रीय महासचिव, भीम आर्मी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने गडरिया समाज के युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों को सामाजिक न्याय, आत्मसम्मान और राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा कि “अब वह समय आ गया है, जब हम सिर्फ इतिहास नहीं पढ़ेंगे, बल्कि नया इतिहास रचेंगे।”
सभा में गडरिया समाज के सैकड़ों जागरूक नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर समाज की शक्ति और एकता का परिचय दिया। सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि “जिस समाज की मेहनत से देश चलता है, उसकी आवाज़ सदियों तक दबाई गई। अब वह आवाज़ गूंजेगी – संसद में, विधानसभाओं में और हर उस जगह, जहां निर्णय होते हैं।”
कार्यक्रम का सबसे ऐतिहासिक क्षण तब आया जब शिव कुमार पाल, जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय पाल महासभा, ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ली। यह केवल एक सदस्यता नहीं, बल्कि समाज की राजनीतिक जागरूकता और आत्मगौरव की घोषणा थी। यह निर्णय आने वाले समय में गडरिया समाज की दिशा और दशा दोनों बदलने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक, संगठित और नेतृत्वकारी भूमिका के लिए तैयार करना था – ताकि समाज का हर बच्चा शिक्षा पाए, हर युवा रोजगार पाए, और हर नागरिक सम्मान पाए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे
विनय रतन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी एकता मिशन
कमल सिंह वालिया, राष्ट्रीय महासचिव, भीम आर्मी
शिव कुमार पाल, जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय पाल महासभा
जगदीश पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष, अखिल भारतीय पाल महासभा
रोबिन पाल
नरेंद्र फौजी,
दिनेश पाल, धर्मपाल किरण पाल मोहित मनोज पाल एडवोकेट महिपाल दुष्यंत पाल हर्ष पाल मनीष पाल विकास पाल श्यामलाल पाल डॉक्टर अनिल सिंह यशपाल राणा अरुण पाल राजवीर पाल
शिव कुमार पाल
7520662977