मुजफ्फरनगर

विकास खण्ड मोरना के सभागार मे ब्लॉक दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं का किया गया निस्तारण

विकास खण्ड मोरना के सभागार मे ब्लॉक दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं का किया गया निस्तारण

जिलाधिकारी महोदय अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार आज *दिनांक 21-06-2023* को अवधेश कुमार अवर अभियन्ता की अध्यक्षता मे विकास खण्ड मोरना के सभागार मे ब्लाॅक दिवस का आयोजन किया गया‚ जिसके तहत वहां पर बहुत से जनमानस अपनी—अपनी शिकायते लेकर आये जिनकाे संबधित अधिकारियो के द्वारा सुनकर व मौजूदा स्थिति का जायजा लेकर शिकायतो का त्वरित रूप से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया।
इसी क्रम मे ब्लॉक दिवस पर 01 शिकायत प्राप्त हुई‚ जिसका संबधित अधिकारियो द्वारा संतोषजनक रूप से मौके पर ही निस्तारण किया गया।
ब्लॉक दिवस पर श्री अवधेश कुमार अवर अभियन्ता‚ श्री जयवीर सिंह ग्राम विकास अधिकारी‚ श्री सुचित्रक पुण्डीर ग्राम पंचायत अधिकारी‚ श्री सौरभ वर्मा बी०एम०एम०‚ श्रीमती मुनेश देवी एम०ए० व सभी संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें*⬇️⬇️

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dm.muzaffarnagar

👇🏻 *देखिये फ़ोटो* 👇🏻

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!