मुजफ्फरनगर

*जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला एकीकरण की बैठक*

*जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला एकीकरण की बैठक*

आज विकास भवन के सभागार में जिला एकीकरण की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।डा निर्वाल ने उपस्थित जनपद के समाज सेवियों ,जनकल्याणकारी संस्थाओं के अध्यक्षों व पदाधिकारियों को संबोधित किया । डा निर्वाल ने कहा कि आज भी समाज में ऐसे बहुत लोग हैं जो समाज के कल्याणार्थ एवं सामाजिक समन्वय ,सौहार्द के लिए कार्य कर रहे है । हम सभी लोग समाज के अभिन्न अंग हैं और हम अपने समाज के ताने बाने को बिखरने नही देंगे । हम लोग अपने जीवन में महापुरुषों , देश के अमर बलिदानियों ,समाज सेवियों के आदर्शो और विचारों को क्रियान्वित करें उनका प्रचार प्रसार करें । समाज सेवी होतीलाल शर्मा एड ने कहा कि बड़े विचारों से ही आदमी बड़ा बन सकता है । विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं से अवगत कराया । जिला विकास अधिकारी मत्स्य नाथ त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बारे में विस्तार से बताया ।,इस अवसर राहुल ठाकुर जिला पंचायत सदस्य , समाज सेवी बीना शर्मा , मनोज पादरी ,सूबेदार ब्रह्मानंद सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी ,प्रोबेशन अधिकारी ,आपूर्ति विभाग के अधिकारियों सहित जनपद के प्रबुद्ध नागरिक एवं समाजसेवी,कवि एवम् साहित्यकार , महिला संगठनों की प्रबुद्ध महिलाएं उपस्थित रहे ।संचालन लियाकत अली ने किया ।

डा.वीरपाल निर्वाल
अध्यक्ष…जिला पंचायत, मु.नगर

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!