उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

राष्ट्रीय लोकदल मुज़फ़्फ़रनगर ने की बहुजन उदय अभियान की शुरुआत

राष्ट्रीय लोकदल मुज़फ़्फ़रनगर ने की बहुजन उदय अभियान की शुरुआत

जनपद मुजफ्फरनगर के मोरना ब्लाक के ग्राम फ़िरोज़पुर में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा बहुजन_उदय_अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष प्रभात_तोमर ने फ़िरोज़पुर निवासी राजपाल सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष (SC ST प्रकोष्ठ)की जिम्मेदारी दिए जाने की घोषणा की, जिला अध्यक्ष प्रभात_तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी ने 11 नवंबर को शामली से बहुजन उदय अभियान की शुरुआत की थी उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी गांव गांव जाकर राष्ट्रीय लोक दल के लोक संकल्प पत्र को सर्व समाज के सामने रखेंगेl बहुजन उदय अभियान के लिए माननीय जयंत चौधरी जी ने संगठन में जिम्मेदारी व सत्ता में हिस्सेदारी का नारा दिया है इसी के तहत रालोद कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सर्व समाज के लोगों को संगठन से जोड़कर उन्हें जिम्मेदारी देने का काम करेंगे इस मोके पर मुख्य रूप से क्षेत्रिय अध्यक्ष (SC ST)कमल गोतम जी, ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दर गुर्जर, जिला महासचिव ड़ा अमित ठाकरान, नगर अध्यक्ष भोकरहेडी ललित सहारावत , चौधरी ओमवीर सिंह, गौरव राठी , विकुल राठी , विकास तोमर , अंकित राठी , नरेन्द्र बालियान, नीशू चौधरी, राहुल राठी , मास्टर प्रमोद बालियान ,अमित गुजर, अपिल चौटाला बाल्मीकि, रवि सागर, पूर्व प्रधान कृष्णपाल आदि उपस्थित रहे!

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!