मुजफ्फरनगर

SSP संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के अंतर्गत चरथावल पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

SSP संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के अंतर्गत चरथावल पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड वांछित / वारण्टी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29-07-2023 को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण व क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर के सघन पर्यवेक्षण मे प्रभारी चरथावल I.P.S अभिजीत कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 श्री ललित कुमार द्वारा मय हमराही फोर्स के थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 248/23 धारा 377 भादवि व 5एल/6 पाक्सो एक्ट से में वांछित चल रहे अभि0गण 1- संजीव पुत्र महक सिंह 2-राजू उर्फ राजकुमार पुत्र ईश्वर सिंह नि0गण ग्राम ज्ञाना माजरा रोडान थाना चरथावल जिला मु0नगर को मुखविर की सूचना पर ज्ञाना माजरा रोडान नहर पटरी से समय 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा
गिरफ्तार करने वाली टीमः –
1-उ0 निरी0 ललित कुमार
2-हे0का0 23 राजेन्द्र सिंह
3-का0 2084 सोनवीर सिंह
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1- संजीव पुत्र महक सिंह नि0 ग्राम ज्ञाना माजरा रोडान थाना चरथावल जिला मु0नगर
2-राजू उर्फ राजकुमार पुत्र ईश्वर सिंह नि0 ग्राम ज्ञाना माजरा रोडान थाना चरथावल जिला मु0नगर
विवेचक –उ0नि0 श्री ललित कुमार

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!