देहरादून निवासी प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया ज़हर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका को किया मेरठ रेफर
देहरादून निवासी प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया ज़हर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका को किया मेरठ रेफर

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली इलाके में प्रेमी युगल ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिन्हें पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल जाते ही प्रेमी की मौत हो गई। जबकि युवती को गंभीर अवस्था में मुजफ्फरनगर मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल नई मंडी कोतवाली इलाके में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्विफ्ट कार खड़ी हुई थी। जिसमें से बदबू आने पर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तो नई मंडी पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवती को गंभीर हालत में मुजफ्फरनगर मेडिकल में भर्ती कराया गया। मृतक अमरदीप जायसवाल देहरादून के केदारपुरम का रहने वाला था. और शादीशुदा था। वहीं युवती पलव्वी (25-वर्ष) देहरादून के इंद्रेश नगर की रहने वाली है। दोनों 2 दिन पहले घर से फरार हुए थे। युवती के परिजनों ने देहरादून के डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।