जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण । 1 हत्याभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से 1 आलाकत्ल तमंचा मय 1 खोखा कारतूस, 1 मोबाईल व 3 किलोग्राम हींग बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण । 1 हत्याभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से 1 आलाकत्ल तमंचा मय 1 खोखा कारतूस, 1 मोबाईल व 3 किलोग्राम हींग बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री देववृत वाजपेई के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री रवेन्द्र सिह यादव थाना तितावी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.01.2023 को थाना तितावी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए नेशनल हाईने के ग्राम छतैला के जाने वाले से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के निशादेही से 01 आलाकत्ल तमंचा मय 01 खोखा कारतूस, 01 मोबाईल व 03 किलोग्राम हींग बरामद किये गये। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा आावश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 21.01.2023 को श्री सतेन्द्र सिह निवासी सोहजनी जाटान थाना तितावी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना तितावी पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया कि उनकी ट्यूबैल के पास 01 अज्ञात व्यक्ति का शव पडा है। सूचना पर थाना तितावी पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गन शार्ट इन्जरी आया। जिसके आधार पर थाना तितावी पर मु0अ0सं0 09/23 धारा 302,201 भादवि पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई थी।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक ओमपाल हींग बेचता था जिसे वह काफी समय से जानता था। हींग काफी महगी बिकती है इसी बात का लालच लेकर दिनांक 20.01.2023 को मैने ओमपाल को फोन करके घर बुलाया तथा शाम के समय हींग बेचने के बहाने सोहजनी जाटान के जंगल में ले जाकर ओमपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक के चेहरे पर पन्नी व कागज डालकर जला दिया और मृतक की हींग व मोबाइल लूट लिया था। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
1- प्रवीन कश्यप पुत्र वेदू निवासी सोहजनी जाटान थाना तितावी, मुजफ्फरनगर हाल पता ग्राम व थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरणः-*
➡️01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर आलाकत्ल।
➡️01 मोबाईल मृतक का।
➡️03 किलोग्राम हींग मृतक से लूटी हुई।(कीमत करीब 60 हजार रुपये)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र सिह यादव थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
2- उ0नि0 श्री ओमेन्द्र सिह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*