मुजफ्फरनगर

*जनपद में 2 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान*

*जनपद में 2 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान*

*अभियान के लिए 2881 टीमों का गठन किया गया*

*टीमों द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी खोज जाएंगे*

*मुजफ्फरनगर 31 अगस्त* *2024* जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कल से कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 2 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा, जिसमें आशाएं व अन्य स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे ,जिसके आधार पर कुष्ठ रोगी खोजे जाने का कार्य किया जाएगा, इसके लिए कुल 2881 टीमों का गठन किया गया है जिनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 2610 टीमें तथा नगरीय क्षेत्रों में 271 टीमे में बनाई गई है ,इन टीमों की मॉनिटरिंग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 523 पर्यवेक्षक तथा नगरीय क्षेत्र में 55 पर्यवेक्षक को सहित कुल 578 पर्यवेक्षक इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति के शरीर पर त्वचा के रंग से हल्के या गहरे रंग के दाग धब्बे हो तथा उनमें सुन्नपन हो, हाथ या पैरों की नसों में झनझनाहट हो, हाथों की हथेलियां या पैरो के तलवे में सुन्नपन हो, निशान हो ,यह सब कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं, उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की जांच एवं दवा एमडीटी सभी सरकारी चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क उपलब्ध है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में अपना स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण सहयोग दें तथा अगर किसी को कुष्ठ रोग के लक्षण नजर आते हैं, तो वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत संपर्क करें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!