मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पर कुत्ते ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पर कुत्ते ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के ऊपर गली में घूम रहे आवारा कुत्ते ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाएं गये सपा जिला अध्यक्ष का चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी जब बुधवार को किसी काम से जा रहे थे तो रास्ते में मिले आवारा कुत्ते ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। अचानक हुई इस वारदात से जब तक सपा जिलाध्यक्ष संभल पाते उस समय तक हमला करने वाला कुत्ता उनके पैर में काटकर उन्हें घायल कर चुका था। सपा जिला अध्यक्ष के शोर-शराबे पर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और मुश्किल से सपा जिला अध्यक्ष को मुक्त कराया। सपा जिला अध्यक्ष को जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सपा जिला अध्यक्ष के पैर में मरहम पट्टी की।
मामले की जानकारी मिलते ही पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सपा जिला अध्यक्ष की कुशलक्षेम पूछने के लिए जिला अस्पताल में पहुंचे