मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त की गिरफ्तारी
मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त की गिरफ्तारी

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद में वांछित एंव वारण्टी एंव जिलाबदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 05.05.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर शामली रोड शामली स्टैण्ड चौकी के पास से जिला बदर अभि0- शाहिद उर्फ ढोला पुत्र स्व0 नसीम निवासी म0न0 58 नवाब कुट्टी वाली गली दरोगा की कोठी किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*अभि0 के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो का विवरण –*
मु0अ0सं0-258/023 धारा – 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधि0, थाना को0नगर मु0नगर
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
शाहिद उर्फ ढोला पुत्र स्व0 नसीम निवासी म0न0 58 नवाब कुट्टी वाली गली दरोगा की कोठी किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर ।
*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 40/2022 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 , थाना को0नगर मु0नगर
2- मु0अ0सं0 455/2020 धारा 269/270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन अधि0, थाना को0नगर मु0नगर
3- मु0अ0सं0 687/2021 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 , थाना को0नगर मु0नगर
4- मु0अ0सं0 727/2021 धारा 323/324/352/506 भादवि , थाना को0नगर मु0नगर
5- मु0अ0सं0 750/2021 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 , थाना को0नगर मु0नगर
6- मु0अ0सं0 1142/2019 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना को0नगर मु0नगर
7- मु0अ0सं0 07/2021 धारा 60/63 आबकारी अधि0, थाना को0नगर मु0नगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह
2. है0का0 462 जयदीप नागर
3. का0 446 आदेश कुमार
4. का0 1687 राजीव कुमार
*विवेचक -*
उ0नि0 श्री मानवेन्द्र सिंह भाटी