मुजफ्फरनगर

*जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानसठ में औचक निरीक्षण किए गए*

*जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानसठ में औचक निरीक्षण किए गए*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी निरीक्षण किया गया

*मुजफ्फरनगर 27 जनवरी 2025* जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से अग्निशमन यंत्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ सफाई, कोल्ड चैन का निरीक्षण एवं औषधीय के रखरखाव का निरीक्षण किया गया, उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित वेशभूषा में ही आए ,उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं रखरखाव आदि के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानसठ में महिला चिकित्सालय के पास बनाये जा रहे निर्माणाधीन 100 शैय्या के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया,उन्होंने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया द्वारा जानसठ ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि जानसठ ब्लॉक के ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है ,वहां पर जिस भी प्रसव केंद्र पर महिला को प्रथम संतान के रूप में पुत्री का जन्म हो, वहां पर पुत्री के नाम से एक पौधा रोपण किया जाए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!